You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Etawah Train Accident : वैशाली एक्सप्रेस स्लीपर कोच में आग, 19 यात्री घायल… 11 सैफई रेफर, दूसरा बड़ा रेल हादसा

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है, जिससे हुआ हादसा। यह ट्रेन नंबर 12554 है, जो दिल्ली से सहरसा की ओर जा रही थी। हादसे के समय ट्रेन के मैनपुरी आउटर फाटक के पास फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में आग लगी।

इस दुर्घटना में 19 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 11 को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। उन्हें बचाव और इलाज के लिए तत्पर व्यापक कदम उठाए गए हैं। इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। आग की आगे बढ़ने से पहले ट्रेन को लगभग 30-35 मिनटों के लिए रोका गया था, जिससे बड़ी संख्या में यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे।

 

घायलों में ये हैं शामिल

  • मुन्ना राम (20) पुत्र मोतीलाल राम, निवासी नयागांव चैनपुर थाना सिसोद बिहार।
  • दीपक (18) निवासी चेनपुर सीवान बिहार।
  • मोहित कुमार (20)
  • गोविंद कुमार (25) पुत्र बेटाराम राय निवासी मंगवा सिम्मी बगिया तार थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार।
  • राहुल कुमार (28) पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी अलवर राजस्थान।
  • गुलशन (27) पुत्र ब्रजेंद्र दास निवासी सौर बाजार सहरसा बिहार।
  • संदीप (22) पुत्र धुवनाथ निवासी कचनार सीवान बिहार।
  • मनीष कुमार ठाकुर (23) पुत्र नंद कुमार ठाकुर निवासी अजय कपरा सीवान बिहार।
  • दुष्यंत कुमार (20) पुत्र गजेंद्र।
  • धनपति (22) पुत्री अच्छेलाल निवासी बख्तियारपुर बिहार।
  • अच्छेलाल (53( पुत्र रतन लाल महतो निवासी उपरोक्त।
  • मुसुरुद्दीन (35) पुत्र क्लाउद्दीन निवासी गिथा जिला मधेपुर बिहार।
  • सरिता देवी (36) पत्नी जगन्नाथ राम निवासी आगौर घाट, समस्तीपुर बिहार।
  • छोटू कुमार (27) पुत्र चौधरी महतोश निवासी मधुबनी बिहार।
  • विवेक (24) पुत्र गौतम गिरी निवासी बहरिया सीवान बिहार।
  • सच्चिदानंद प्रसाद (23) सीवान बिहार।
  • श्वेता कुमारी (22) पुत्री भोला ठाकुर निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार।
  • लक्ष्मी (30) पुत्री अशोक निवासी गोंडा।
अशोक (35) पुत्र लक्ष्मी निवासी गोंडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *