Fact Checker : बैंकों ने भगोड़े नीरव, मेहुल सहित 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का कर्ज किया माफ
Share This Post
Social Media पर वायरल हो रही खबर का सच – Social Media
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही एक खबर ने बवाल मचा दिया है | वायरल न्यूज़ में दावा किया जा रहा है कि जहां गरीबों को सरकार कुछ अनाज देकर बहला रही है, वहीं बैंक ने भगोड़े नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का 68 हजार करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया है।
खबर के पीछे का सच – Social Media
वायरल हो रही न्यूज साल 2020 के अप्रैल महीने से संबंधित है, जब एक आरटीआई (RTI) के जवाब में यह जानकारी सामने आई थी कि बैंकों ने 68,607 करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टा खाते में डाल दिया है, जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगोड़े कारोबारियों की तरफ से बैंकों से लिया गया लोन भी शामिल है। वायरल पोस्ट से यह भी प्रतीत हो रहा है कि लोन को माफ कर दिया गया है, जो गलत है।
20 दिसंबर 2021 तक इनसे वसूली गई रकम 13,100 करोड़ रही – Social Media
20 दिसंबर 2021 तक इन भगोड़े कारोबारियों से वसूली गई रकम की मात्रा 13,100 करोड़ रुपये थी | बैंक लगातार ऐसे विलफुल डिफॉल्टर्स की संपत्तियों को बेचकर अपने कर्ज की वसूली कर रहे हैं |