You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Farmers movement: tense situation, attack on police

किसान आंदोलन: तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस पर हमला

Share This Post

नई दिल्ली ,( नेशनल थोट्स )- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे किसानों ने बुधवार को हरियाणा के दाता सिंह वाला-खनोरी बॉर्डर पर धान की पराली में मिर्ची डालकर आग लगा दी और तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस हमले में 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया:

  • किसानों ने धान की पराली में मिर्ची डालकर आग लगा दी और पुलिस जवानों पर हमला किया।
  • जलती मिर्चों के तीखे धुएं तथा तीखी गंध से सुरक्षाबलों को काफी परेशानी हुई।
  • कुछ आंदोलनकारियों ने तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस पर हमला कर दिया।
  • 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो को पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है।

स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है:

  • किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को बख्तरबंद रूप दे रखा है।
  • उनके पास बरछी भाले, गंडासे और लाठियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *