महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर लड़ाई जारी ! जाने पूरा मामला
Share This Post
अजान और हनुमान चालीसा पर घमासान जारी
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में चल रहे अजान और हनुमान चालीसा मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है |
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले अल्टीमेटम दोहराए जाने पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि, कानून और व्यवस्था की स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
राज ठाकरे की सरकार को चेतावनी – लाउडस्पीकर जहां लगाए जाएं, वहां हनुमान चालीसा जरूर बजाएं
मनसे सुप्रीमो ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें विफल रहने पर उन्होंने चेतावनी दी कि लोग ऐसी मस्जिदों के सामने दोगुनी मात्रा में हनुमान चालीसा बजाएंगे |
ठाणे में रैली के दौरान मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की रखी थी मांग
राज ठाकरे ने ठाणे में बीते 12 अप्रैल को महाविकास अघाड़ी सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की बात कही थी | उनका कहना है कि वे सभी मौलवियों के साथ बैठकें करें और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें | 3 मई के बाद जिस मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगा होगा उसके बाहर हनुमान चालीसा बजाई जाएगी |