नई दिल्ली (नेशनल थॉटस )-सदर बाजार जटवाड़ा में दिल्ली नगर निगम द्वारा दुकानें सील करने की वजह से सारे व्यापारी समाज में भारी आक्रोश और डर का माहौल है फेडरेशन ऑफ़ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन ने आज दूसरे दिन भी सीलिंग के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतरेव्यापारियों ने पीड़ित दुकानदारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए क़ुतुब रोड से पुल मिठाई चौक तक एक मार्च निकाल कर धरने पर बैठे इस मार्च में पूर्व मेयर जयप्रकश जेपी ने भी शिरकत की और फेडरेशन के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी लड़ाई में उनके साथ हर वक्त रहेंगे किसी भी व्यपारी भाई की दुकान को सील नहीं होने देंगे,
पुल मिठाई पर व्यपारियों के धरना स्थल पर पहुंची निर्वाचित निगम पार्षद उषा शर्मा ने भी वहां पहुंचकर व्यापारियों के हित के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही।
उषा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सीलिंग का प्रस्ताव bjp mcd द्वारा इसे बीते साल पास किया गया था लेकिन इस साल अचानक से दुकानों को सील करके केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसे हम सफर नहीं होने देंगे और व्यापारी भाइयों की दुकानों को सीलिंग स्त्रोत राहत दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ भी इस मामले को गंभीरता से उठाएंगे
इस मौके पर उपस्थित राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहाकि हाल ही में हमने सदर बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को बताने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री विधायक व पार्षद के साथ मुलाकात की थी इस दौरान हमने तमाम मामले उनके सामने रखें , तो सभी ने व्यापारियों को सीलिंग के मामले पर भी विश्वास दिलाया था कि किसी भी दुकान को किसी भी क्षेत्र में सील नहीं होने दिया जाएगा
चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा की व्यापारियों के साथ MCD जो अत्याचार कर रही है उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा, MCD अपना काम ठीक से ना करके व्यापारियों को परेशान कर रही है इस मुद्दे को हम दिल्ली के उप-राज्यपाल तक भी उठाएंगे, MCD दुकान सील करने का खौफ दिखाकर व्यापारियों से ऐसा ऐसा चाहती है और इसे पूर्व में भी कई अधिकारियों ने कई व्यपारियों से अवैध वसूली कि है जो न जायज है mcd अधिकारियों की इस प्रकार की वसूली को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे हम उन अधिकारियों को भी बेनकाब कर के रहेगे जिन्होंने व्यापारियों को खोफ़ दिखाकर पैसा लिया है
कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंदर सिंह महासचिव कमल कुमार राजिंदर शर्मा, सतपाल सिंह मंगा व्यापारी नेता कन्हैया लाल रूघवानी, संजय अग्गरवाल, कमल कुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, के अलावा हज़ारों व्यापारियों ने निगम पर भ्रष्टाचार और भेदभाव की निति अपनाने का आरोप लगाया
जब तक सील की गई दुकानें नहीं खोली जाती तो फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन अपना आंदोलन जारी रखेगी और इसके लिए जल्द ही निगम भवन का भी घेराव करेंगे।
वही कमल कुमार और राजेंदर शर्मा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि एक तरफ तो प्रशासन पुल मिठाई और बाज़ार की अन्य सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर आखें मूंदे बैठा है , लेकिन जो दूकानदार सरकार को राजस्व देता है और ईमानदारी से अपनी रोटी रोजी चला रहा है उसको बेवजह परेशान किया जा रहा है, प्रशासन अपने गिरेबान में झांके