You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

G20 Summit: Which world leaders reached India for the G20 conference, where will they stay? Learn

G20 Summit: जी 20 सम्मेलन के लिए दुनिया के कौन-कौन से नेता भारत पहुंचे, कहां ठहरेंगे? जानिए

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स )- G20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली तैयार है। 9-10 सितंबर तक होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया के शीर्ष नेताओं का भारत पहुंचना शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति समेत दुनिया के 20 देशों के शीर्ष नेता भारत पहुंचेंगे।
 

जानिए कौन-कौन नेता भारत पहुंचे
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबु जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की डायरेक्टर जनरल डॉ. नोजी ओकोन्जो इवेला गुरुवार रात में ही नई दिल्ली पहुंच गई थी।

आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी जी 20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंच गई हैं। साथ ही यूरोपीय यूनियन कमीशन की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लिन, मॉरीशस के पीएम प्रवीद कुमार जगन्नाथ, यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल भी जी 20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंच गए हैं।
 

इन नेताओं का आना बाकी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को अमेरिका से भारत आने के लिए रवाना हो गए हैं और उनके आज शाम करीब सात बजे भारत पहुंचने की संभावना है। एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह करेंगे। बाइडन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों , ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के भी जल्द भारत पहुंचने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *