कोरोना से जंग जीतने के लिए हो जाइए तैयार, विदेशी कंपनी फाइजर ने शुरू किया ओरल कोविड ड्रग का ट्रायल
Share This Post
नेशनल थॉट्स ब्यूरो : विदेशी कंपनी फाइजर इंक जल्द ला सकती है ओरल कोविड ड्रग | कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर बयान दिया गया है कि वह मिड से लेकर लेट स्टेज के उन कोरोना मरीजों पर कोविड-19 की ओरल एंटीवायरल थेरेपी की डोज का ट्रायल शुरू कर रहे है जो अस्पताल में भर्ती नहीं है | कंपनी और उसके अन्य प्रतिद्वंदी ऐसी एंटीवायरल दवा बनाने की होड़ में लगे हैं जो बीमारी के लक्षण होने पर ली जा सके | फाइजर इंक के अलावा इस दौड़ में शामिल अन्य कंपनियों में यूएस बेस्ड मर्क एंड इंक के साथ स्विस फार्मा कंपनी रोश होल्डिंग एजी हैं |
कंपनी ने कहा कि फाइजर के मिड-टू-लेट-स्टेज ट्रायल में 1,140 वॉलंटियर्स पर PF-07321332 थेरेपी की स्टडी की जाएगी | थेरेपी में रिटोनावीर की लो डोज को अन्य एंटीवायरल दवाओं के साथ इस्तेमाल किया गया है | PF-07321332 को प्रमुख एंजाइम की गतिविधि को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है | दावा किया जा रहा है कि ये थेरेपी कोरोना वायरस को रिप्लीकेट करने वाली प्रक्रिया को रोकने में मददगार है |
‘मोलुनिपिरवीर’ का भी चल रहा ट्रायल गिलायड साइंसेज इंक की रेमेडिसिविर इकलौती ऐसी दवा है जो अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों के उपचार में इस्तेमाल की जा रही है | मर्क और पार्टनर रिजबैक बायोथेराप्यूटिक्स की ‘मोलुनिपिरवीर’ का पहले से ही लेट स्टेज ट्रायल उन मरीजों पर किया जा रहा है जो अस्पतालों में भर्ती नहीं है | ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि ये मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने के अनुपात और मृत्यु दर को कम करता है या नहीं | कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने मोलनुपिरवीर का ट्रायल शुरू किया है |
फाइजर ने कहा था ये ग्लोबल फार्मा कंपनी फाइजर ने जुलाई में कहा था कि अगर PF-07321332 का ट्रायल सफल रहा तो वह चौथी तिमाही में संभावित इमरजेंसी यूज के लिए ऑथराइजेशन के लिए आवेदन करेगा | दुनियाभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई है | ऐसे में इन ट्रायल्स को सफलता मिलती है तो ये महामारी के खिलाफ जंग में मील का पत्थर साबित होगा |