गाजियाबाद (नेशनल ऑटस)- अंकुर विहार में ग्लेडगुरू मोटरवाला के ई-स्कूटर शॉरूम का आज विधिवत उद्घटन किया गया। इस दौरान शॉरूम पर एक से बढ़कर एक-एक शानदार कई मॉडल देखने को मिले। जो 80 हजार से लेकर 140 हजार तक की रेंज में उपलब्ध रहेंगे।
शॉरूम के उद्घाटन अवसर पर ग्लेडगुरू मोटरवाला कंपनी के डायरेक्टर विशाल सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विशाल सिंह ने ग्राहकों से बात करते बुए उनको विश्वास दिलाया कि वो हमारे उत्पाद को अपने लिए निःसंकोच करीद सकते हैं। हम उन्हें बेहतर व विश्वसनीय सुविधाएं देने के लिए वचनबध हैं।
शॉरूम ऑनर अशोक पाण्डे व मिलाप यादव का मानना है कि हमारे ई-स्कूटर युवाओं की पहली पसंद बनेंगे। सरकार इन दिनों देश को प्रदूषण मुक्त करने व पैट्रॉल की खप्त को कम करने पर अपना ध्यान देरही है। इसी कड़ी में हम सरकार के साथ चलते हुए ई-वाहनों के माध्यम से अपने ग्राहकों को काफी बेहतरीन सुविधाएं देंगे।
अशोक पाण्डे ने बताया कि ग्लेड गुरू मोटरवाला की खास बात यह है कि यह कंपनी अपने ग्राहकों को शतप्रतिश कैश बैक की सुविधा के साथ के ई-वाहन खरीदने का मौका देती है। ताकि ग्राहक को वाहन खरीदने में आसानी रहे।