YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सिख तीर्थ स्थलों पर घूमने का सुनहरा मौका, जानिए इस सफर के बारे में

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes

नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) :  रेल मंत्रालय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे आगामी बैशाखी त्यौहार पर सिख तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है। IRCTC, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए सिखों को गुरु कृपा यात्रा यानी प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगा।

प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थलों में घूमने का मौका

गयारह दिनों के गुरु कृपा यात्रा के दौरान तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज में यात्रियों को आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झिरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब जैसे सिख स्थलों पर घूमने का मौका है।

सिख तीर्थ यात्रा पैकेज की कीमत

भारतीय रेलवे के अनुसार, 11 दिन की इस सिख तीर्थ यात्रा पैकेज की कीमत 19,999 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा इस ट्रेन में 9 स्‍लीपर कोच तथा एसी-3 और एसी-2 के एक-एक कोच होंगे। 678 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन में IRCTC ने स्‍टैंडर्ड, सुपीरियर और कंफर्ट तीन श्रेणियों के पैकेज रखे हैं। साथ ही रेलवे ने स्‍लीपर कोच का रेट 24 हजार, एसी-3 का 36 हजार और एसी-2 का रेट 48 हजार निर्धारित किया है।

यात्रा के दौरान गुरुद्वारों में लंगर की सुविधा

उल्लेखनीय है कि सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों, संगठनों और विभिन्न सिख संघों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस यात्रा की परिकल्पना की गई है। इसलिए गुरु कृपा यात्रा के दौरान जगह- जगह पर प्रसिद्ध गुरुद्वारों में यात्रियों के लिए लंगर की सुविधा की जाएगी। हालांकि भारतीय रेलवे समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के पथ पर इस आध्यात्मिक यात्रा पर जाने के लिए सिख धर्म के अनुयायियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की खासियत

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रसिद्ध थीम-आधारित सर्किटों पर रेलवे द्वारा संचालित की जा रही हैं। इस स्पेशल ट्रेन की खास बात यह है कि 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं। बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए विशेष कोचों में आरामदायक रेल यात्रा मिलेगी। साथ ही इसमें यात्रियों ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की सुविधा, अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में रुकने की व्यवस्था और दर्शनीय स्थलों की यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है