उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहराइच निवासी एक व्यक्ति और उसके दामाद की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय हुआ हादसा
खरगूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कमला कांत त्रिपाठी के अनुसार, बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चरदा लखइया गांव के निवासी ओम प्रकाश (24) अपनी पत्नी सुमन (22) और ससुर बेंचई लाल (45) के साथ मंगलवार को गोंडा जिले के कर्नलगंज स्थित बटौरा धाम मंदिर के दर्शन के लिए आए थे।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई बाइक
शाम को घर लौटते समय, गोंडा-बहराइच सीमा पर सिसई माफी गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल चला रहे ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में पिता ने भी तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल सुमन और बेंचई लाल को गोंडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेंचई लाल को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुमन का इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।