Google : जल्द शुरू होगा 15 करोड़ यूजर्स के लिए गूगल का नया फीचर, यहां जानिए डिटेल्स
Share This Post
गूगल ने कि अपने प्रोग्राम की घोषणा
न्यूज डेस्क : दिग्गज टेक मीडिया कंपनी Google ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के आखिर तक 15 करोड़ यूजर्स को कंपनी के “टू-स्टेप वेरिफिकेशन” सिस्टम में ऑटो-एनरोल करवाने के लिए प्लान बना रहा है | इस प्रोसेस यूजर को अपने पर्सनल डिवाइस पर एक अपडेटेड वन-टाइम कोड आएगा जो आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए होगा |
अन- अथोराइज्ड एक्सेस से होगा बचाव
Google का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन अकाउन्ट्स और नेटवर्क तक अनअथोराइज एक्सेस को रोकने के सबसे ट्रस्टेबल तरीकों में से एक है.”
डिजिटल अकाउंट्स की होगी बेहतर सुरक्षा
Google ने अपने इनएक्टिव अकाउंट मैनेजर की डिटेल भी शेयर की है, जिसका उद्देश्य लोगों द्वारा उनका इस्तेमाल बंद करने के बाद डिजिटल अकाउन्ट्स की बेहतर सुरक्षा करना है | यूजर्स को अकाउंट सेटिंग में जाकर एक क्लिक के जरिए ही सब वेरीफिकेशन आदि की सूचना मिल जाएगी |