You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Grand free eye check-up camp organized by Bawana Vaishnavi Foundation concluded

बवाना वैष्णवी फ़ाउंडेशन के द्वारा भव्य निःशुल्क नेत्र जांच  सिविर का आयोजान हुआ सम्पन्न

Share This Post

नई दिल्ली – बाहरी दिल्ली के बवाना  गाव  मे वैष्णवी फ़ाउंडेशन  के तत्वावधन मे निःशुल्क नेत्र जांच  सिविर का आयोजान  किया गया यह सिविर 28 मई  मंगल वार को भीम राव अंबेडकर चौपाल बवाना मे आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र के कई गणमान्य एव प्रबुध जन उपस्थित रहे  l


सिविर मे सैकड़ों लोगो ने अपनी आखों  की जांच कारवाई सिविर का शुभारंभ प्रबुध समाजसेवी डॉ बलवान  सिंह के द्वरा किया गया   सिविर मे आए सभी डॉ और आम लोगो को आभार जताते हुये बलवान सिंह जी ने कहा कि  इस तरह के आयोजन करने का उदेश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगो को  लाभान्वित किया जा सके इस तरह का केंप इस जगह पर लगते रहेंगे l
कार्यक्र्म मे उपस्थित रहे प्रवीण कुमार ,बाल किशन, यश रांग ,कमलेश रानी ,जय नारायण ,राम कुमार कप्तान सिंह ,सतीश नंबरदार ,लाल चंद ,ओम प्रकाश ,बनवारी  , जय भगवान , सतपाल ,सुमित्रा ,हंस राज गोयल , देवेन्दर राणा ,जय प्रकाश ,कवर सिंह ,ईश्वर सिंह ,उमेश कुमार ,बसंत कुमार ,रणबीर सिंह ,बलराज ,और राजकुमार गोयल उपस्थित हो कर आयोजन को सफल और संपपन किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *