YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Grand organization of cultural program and felicitation ceremony by International Human Rights and Anti Corruption Foundation social organization in Delhi

दिल्ली में इंटरनेशनल हुमन राइट्स और एंटी करप्शन फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,रजनीकांत तिवारी  (नेशनल थॉटस): दिल्ली के मायापुरी कोसा रॉयल बैंक्वेस्ट हॉल में इंटरनेशनल हुमन राइट्स और एंटी करप्शन फाउंडेशन  सामाजिक संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन । इस कार्यक्रम मे समाज में विबिनना प्रकार की योगदान देने एवं समाज के प्रति सराहनीय कार्य किए जाने के संदर्भ में सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का किया गया आगाज :
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से  प्रारम्भ किया गया । जिसमें प्रशांत मलिक, विजय कुमार भंसाली, शिरीष गुप्ता और आशीष गर्ग, रविंद्र गुप्ता द्वारा दीप को प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  कल्चरल म्यूजिकल परफॉर्मेंस के अंतर्गत पंजाबी फेमस सिंगर शंकर सहनी और रश्मि रावल, सोनू चंदेला, अंकुर पंवार, साक्षी और अन्य गायकों ने अपनी म्यूजिकल प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम का समां बांध दिया। जिस कारण कार्यक्रम की शाम को एक यादगार शाम में बदल कर रख दिया।
मुख्य अतिथियों का फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत  किया गया :
मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली पुलिस से श्रीमती गीता रानी वर्मा एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (हेड क्वार्टर ट्रैफिक) और श्री साहिल सेठ ज्वाइंट कमिश्नर और श्री एसबीएस त्यागी ज्वाइंट कमिश्नर और श्री चैनमय बिस्वाल एडिशनल ज्वाइंट कमिश्नर और अन्य गणमान्य अतिथि रहे। संगठन के फाउंडर श्री सतीश सिंगला और को-फाउंडर गौरव गुप्ता, को-फाउंडर शिरीष गुप्ता, चेयरमैन दिल्ली श्याम पोरवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला से, साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
देश के जाने-माने पत्रकारों को गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित :
इसी क्रम में आगे मीडिया जगत से जुड़े कुछ जाने माने पत्रकार मुख्य अतिथि के तौर पर श्री रविंद्र गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक-शिवराम वाणी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल मीडियम न्यूज़पेपर) और रजनीकांत तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक-  नेशनल थॉट असर न्यूज, ) राष्ट्रीय जनवार्ता –  दिल्ली प्रदेश प्रभारी- इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर)  योगेश कश्यप (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक-  सत्यम् लाइव, दिल्ली प्रदेश महासचिव- इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम पेपर), राजेश शर्मा पत्रकार, व अन्य गणमान्य पत्रकार मौजूद रहे और समाज में अपने निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक चेतना एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान देने के संदर्भ में ‘पत्रकार गौरव सम्मान” स्मृति चिन्ह और शाल से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है