संत गुरमीत राम रहीम : रंजीत सिंह हत्याकांड में दोषी करार
Share This Post
12 अक्टूबर को होगा सजा पर फैसला
न्यूज डेस्क : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पिछले कई सालों से जेल में बंद है | उन पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है | अभी वह सुनारिया जेल में बंद है | कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है | इसके बाद विशेष अदालत 12 अक्टूबर को दोषियों की सजा सुनाएगी |
बाबा राम रहीम को इस मामले में सीबीआई कोर्ट सुनाएगी सजा
बाबा राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप है | इस मामले में बाबा राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं | राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहे है |
गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में नहीं मिली क्लीन चिट
वहीं पंजाब पुलिस ने गुरमीत राम रहीम सिंह को 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में क्लीन चिट देने की खबरों को खारिज कर दिया | खबरों में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राम रहीम को 2015 के बेअदबी के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व करते हुए क्लीन चिट दे दी थी |