Gyanvapi Masjid : सर्वे पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रतिपक्ष
Share This Post
CJI रमना देखेंगे पूरा मामला – Gyanvapi Masjid
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मामला गरमा रहा है | याचिकाकर्ता अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है | सर्वे पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रमना ने कहा है कि वे मामले को देखेंगे।
सर्वे पर रोक लगाने के लिए दायर हुई याचिका – Gyanvapi Masjid
आपको बता दें कि अंजुमन ए इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति ने वाराणसी कोर्ट की ओर से आदेशित काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
अगले हफ्ते SC में हो सकती है सुनवाई – Gyanvapi Masjid
CJI के सामने एडवोकेट हुजेफा ने कहा कि आज वाराणसी की अदालत के फैसले पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसलिए मामले को आज ही तत्काल सुना जाए। कम से कम मामले पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कर दिया जाए। इसके बाद CJI रमन्ना ने कहा कि अभी हमने पेपर नहीं देखा है। बिना पेपर देखे कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता।
3 दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया फैसला – Gyanvapi Masjid
इस मांग पर वाराणसी में तीन दिन तक कोर्ट में सुनवाई चली, जिस पर चौथे दिन, यानी गुरुवार को फैसला आया कि सर्वे का काम प्रशासन पूरा कराए। चाहे ताला खोलकर करें या तोड़कर। हर हाल में सर्वे का काम पूरा कराएं। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं हटेंगे। एडवोकेट कमिश्नर के साथ कोर्ट ने दो स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर और असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त कर दिए।