Happy Mother’s Day : इस दुनिया का सबसे छोटा और खूबसूरत शब्द है ” माँ ” !
Share This Post
माँ का रिश्ता बेहद ही खास और अहम है
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : जीवन में कुछ रिश्ते इतने खास और अहम होते है जैसे एक मां का रिश्ता | मां हमेशा, हर पल अपने बच्चों के साथ खड़ी होती है | चाहे कितना भी बुरा वक्त हो, चाहे उसका बच्चा कितना भी बुरा या अभद्र व्यवहार करें | मां का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ बना रहता है और वे हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं |
माँ का बच्चों के जीवन में महत्व
शायद यही आशीर्वाद हमें बुरे समय से निकलने की हिम्मत देता है | मां के आंचल की छाया में बड़े से बड़ा दर्द गायब हो जाता है | मां का दिल ही ऐसा होता है, बच्चों का दर्द भला वो कैसे देख पाएगी | वो तबीयत खराब होने पर रातभर जागकर देखभाल करना, बुरे वक्त में खुद भूखा रहकर बच्चे का पेट भरना, कभी खुद के बारे में नहीं सोचना |
माँ की खुशी और ख्वाहिशें सब बच्चों से होती है
न अपनी खुशहाली, ना अपनी ख्वाहिशों को देखना, उनका तो सब कुछ बस बच्चों का ही है | वैसे तो मां के साथ हर दिन खास ही होता है, लेकिन नए जमाने की नई पीढ़ी ने एक दिन खासतौर से मां के नाम किया है, जिसे मदर्स डे के नाम से जाना जाता है |
आखिर क्यों संडे को ही मनाया जाता है मदर्स डे
मई माह के दूसरे रविवार को पूरे विश्व भर में मदर डे मनाया जाता है | असल में संडे के दिन इस दिन को सेलिब्रेट करने की एक वजह ये भी है कि लोग छुट्टी के दिन पूरा समय अपनी मां के साथ गुजारे | हालांकि, किसी एक दिन को मां के नाम करना काफी नहीं होता है | मगर, सोशल मीडिया के कारण मदर्स डे मनाने का ट्रेंड बढ़ गया है | इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा |