50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में अपना चौथा बजट रखा। हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। खास बात ये कि इस बार हरियाणा के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगा है।
कृषि
- 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य ।
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, जींद और सिरसा जिले के मंगियाना में प्राकृतिक खेती के 3 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- कृषि गतिविधियों में ड्रोन को अपनाने के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- ढैचा की खेती के लिए सरकार 720 रुपये प्रति एकड़ की दर से लागत का 80 प्रतिशत वहन करेगी।
- ‘धान की सीधी बिजाई’ के अधीन 2 लाख एकड़ क्षेत्र लाने का लक्ष्य ।
- पराली की खरीद के लिए 1000 रुपये और पराली प्रबंधन से सम्बंधित खर्चों को पूरा के लिए नामित एजेंसी को 1500 रुपये प्रति टन देंगे।
- ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के अधीन 1 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र लाने का लक्ष्य ।
पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन
- पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए ‘हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन’ शुरू किया जाएगा।
- प्रदेश में 70 नई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएगी।
- पलवल, महेंद्रगढ़, अंबाला और फतेहाबाद में 4 पशु चिकित्सा पालीक्लिनिक स्थापित किए जाएंगे।
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो अत्याधुनिक सरकारी Veterinary Pet Clinics स्थापित होंगे।
- हरियाणा गौ-सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया।
- नई गौशालाओं के लिए ग्राम पंचायतों की भूमि उनकी सहमति से उपलब्ध करवाई जाएगी।
खेल
- हरियाणा खेल अकादमी स्थापित की जाएगी। अंबाला एवं पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाले खेल छात्रावास स्थापित किए जाएंगे।
- कुरुक्षेत्र जिले में एक साइकिल वेलोड्रोम और करनाल जिले में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
- चोटिल खिलाड़ियों के लिए ‘मास्टर चन्दगीराम स्पोर्ट्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट’ स्कीम शुरू की जाएगी।
- हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षा
- ‘पी.एम. श्री’ योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूल, (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे।
- सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के लिए पंचकूला में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ स्थापित किया जाएगा।
- ऑनलाइन शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु एस.सी.ई.आर.टी., गुरुग्राम में एक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- सभी शेष सरकारी स्कूलों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाये जाएंगे।
- स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से सरकारी स्कूलों में सिविल कार्य करवाये जाएंगे। • शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा छठी से 8वीं तक कौशल शिक्षा शुरू की जाएगी।
- सरकारी कॉलेजों में 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के 1,000 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
- शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विद्युत वाहन, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन, फार्मेसी और ग्रीन टेक्नोलॉजीज में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- कॉलेजों और पॉलिटेक्निकों के शिक्षकों को प्रेरित करने हेतु ‘शिक्षक’ पुरस्कार’ योजना शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य
- तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार ‘चिरायु-आयुष्मान भारत’ योजना में होंगे शामिल ।
- नए मेडिकल कॉलेजों के साथ 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे।
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, रोहतक तथा शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह में ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे।
- उप-मंडलीय अस्पतालों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता से अल्ट्रासाउंड और अन्य नैदानिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी।
- गुरुग्राम में 700 बिस्तर का अत्याधुनिक मल्टी स्पेशिलिटी जिला अस्पताल बनाया जाएगा।
- निःशक्तजन के लिए पंचकूला में ‘स्टेट एक्शन-सहानुभूति सेंटर’ स्थापित किया जाएगा।