हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने जिले के सभी सीएमओ की मीटिंग लेकर उन्हें चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. उषा गुप्ता ने बताया कि सभी अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दवाएं और अन्य मेडिकल सेवाएं चेक करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट नहीं है।
एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक रोहतक एमडीयू में जीनोम सिक्वेसिंग लैब में 78 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला। गुरुग्राम और फरीदाबाद में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। दिल्ली के साथ लगा होने के कारण एनसीआर में केस बढ़े हैं।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 517 केस मिले। इसके साथ ही हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा 1960 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 409 और फरीदबाद में 73 हैं। 12 जिलों में कोई मरीज नहीं है। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत,पॉजिटिवटी रेट 4.94 प्रतिशत है।
गुरुग्राम में 409, फरीदाबाद में 73, हिसार में 0, सोनीपत में 14, करनाल में 2, पानीपत में 0, पंचकूला में 5, अंबाला में 0, सिरसा में 0, रोहतक में 7, यमुनानगर में0, भिवानी में 2, कुरुक्षेत्र में 0, महेंद्रगढ़ में 0, जींद में0, रेवाडी में 0, झज्जर में 2, फतेहाबाद में 1,कैथल में 0, पलवल में 2, चरखी दादरी और नूंह में 0 केस हैं।
पिछले 6 दिनों में आए केस
तिथि, केस, सैंपल
26 अप्रैल, 517, 13873
25 अप्रैल, 470,6724
24 अप्रैल, 417,9288
23 अप्रैल, 334, 10920
22 अप्रैल, 385, 10880
21 अप्रैल, 367, 10264