You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

हरियाणा: हिसार बनी हॉट सीट, सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे कांग्रेस के रामनिवास राडा

Share This Post

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार हिसार सीट सबसे चर्चित मानी जा रही है। इसका मुख्य कारण है कि यहां से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुकी हैं। उनके बेटे नवीन जिंदल बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद हैं। बीजेपी ने हिसार सीट पर डॉ. कमल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जो दो बार मंत्री रह चुके हैं और संघ के पुराने कार्यकर्ता माने जाते हैं।

कांग्रेस की ओर से हिसार सीट पर रामनिवास राडा चुनाव लड़ रहे हैं। वे सांसद कुमारी सैलजा के करीबी माने जाते हैं। रामनिवास राडा इससे पहले भी हिसार से एक बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी। इस बार वे अपनी किस्मत फिर से आजमा रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी हिसार सीट पर संजय सातरोडिया को टिकट दी है, जो अग्रवाल समाज से आते हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने अपनी चुनावी जनसभाएं शुरू कर दी हैं। उनके साथ गौतम सरदाना और तरुण जैन भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इससे बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के लिए चुनाव की राह कठिन हो गई है। हिसार के सभी प्रत्याशियों ने शहर में दौरे शुरू कर दिए हैं और छोटे-छोटे जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

हिसार के सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोल दिए हैं और प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करने का दावा कर रहे हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी जैसे सावित्री जिंदल, रामनिवास राडा, तरुण जैन, और संजय सातरोडिया का कहना है कि हिसार में विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिससे जनता परेशान है।

सावित्री जिंदल ने अपनी जनसभाओं में कहा कि हिसार की जनता मेरा परिवार है, और मैं उनके कहने पर चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने शहर की सड़कों, सीवरेज और जलनिकासी जैसी समस्याओं को उठाया और कहा कि वे इन मुद्दों पर काम करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि अगर वे विधायक बनती हैं तो किस पार्टी को समर्थन देंगी, जिंदल ने कहा कि वे जनता के साथ मिलकर आगे का निर्णय लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *