मोती नगर। मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल जी ने दिल्ली के नंबर 1 सरकारी हॉस्पिटल आचार्य श्री भिक्षु सरकारी हॉस्पिटल के न्यू बोर्न ब्लॉक में Radiant Warmer Machine का उद्धघाटन फीता काटकर किया। जिसमे उन्होंने मेडिया को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विकास बड़ी तेजी से हो रहा है l
खासकर स्वास्थय के क्षेत्र में तो क्रांतिकारी परिवर्तन होने से सभी दिल्ली के निवासी काफी खुश हैं। वही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए केजरीवाल सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। इस मशीन के लग जाने से अस्पताल के जच्चा बच्चा विभाग में सभी मरीजों को सहूलियत होगी। उद्घाटन में हॉस्पिटल प्रसाशन RKS मेंबर वार्ड 89 पार्षद राकेश जोशी , वार्ड 90 अलका ढींगरा साथ-साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।