Health News : क्या आपको खाना खाने के बाद भारीपन महसूस होता है, अगर हाँ तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
Share This Post
होम रेमेडीस अपनाकर इन समस्याओं से निजात पाए
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : क्या आपको भी खाने के बाद भारीपन महसूस होता है, तो ये पेट से जुड़ी समस्या को दर्शाता है | इससे निजात पाने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेने के अलावा होम रेमेडीज को भी अपनाया जा सकता है |
जानें आप घर पर ही कैसे इससे छुटकारा पायें :-
सौंफ और मिश्री
कहते हैं कि खाने के बाद सौंफ और मिश्री का एक साथ सेवन करने से भारीपन खत्म हो जाता है | रोजाना खाने के बाद सौंफ और मिश्री जरूर खाएं क्योंकि इससे पेट की अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं |
अलसी के बीज
अक्सर आपको भारीपन की समस्या रहती है, तो इसे जड़ से खत्म करने के लिए आप अलसी के बीज की हेल्प ले सकते हैं | इसके लिए रात में अलसी के बीज भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं |
हरी इलायची
चाय या खाने का स्वाद बढ़ाने वाली हरी इलायची को भारीपन से निजात पाने के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है | खाने के बाद भारीपन से परेशान रहते हैं, तो इस कंडीशन में एक हरी इलायची को चबा लिया करें | ऐसा करने से आपको काफी राहत मिलेगी |
शहद
खाना खाने के बाद पेट में भारीपन को दूर करने में शहद भी कारगर माना जाता है | इसके लिए खाना खाने के बाद थोड़ा सा शहद चखने की आदत डाल लें | कहते हैं कि ये भारीपन के अलावा पेट की अन्य समस्याएं भी दूर कर देगा |
अजवाइन और काला नमक
ये दोनों ही चीजें किचन में आसानी से मिल जाएगी और इनका पानी बनाना भी बहुत आसान है | गैस पर एक गिलास पानी चढ़ाएं और इसमें दो चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच काला नमक मिलाकर उबाल दें |