You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Hero MotoCorp's Pawan Munjal and others raided in money laundering probe

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल व अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)-  मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही छापेमारी में हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापामारी हुई। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित मुंजाल के परिसरों पर की गई है।

20 साल से पहले स्थान पर है हीरो मोटोकॉर्प40 देशों में है कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी और लगातार 20 साल से पहले स्थान पर बनी हुई है। कंपनी काकारोबार एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एवं मध्य अमेरिका समेत दुनिया के लगभग 40 देशों में फैला है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत पर हुई छापेमारी

यह जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की एक शिकायत के चलते हो रही है। यह शिकायत कथित रूप से मुंजाल के करीबी व्यक्ति के खिलाफ है। इस व्यक्ति की अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में जांच की गई थी।

हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फर्जी कंपनियां चलाने का आरोप

ईडी ने जून में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कथित कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मुद्दों पर हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जून में एक सोर्स ने ईटी को बताया था, हीरो मोटोकॉर्प पर कथित रूप से फर्जी कंपनियां चलाने का आरोप है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की एक जांच से भी यह सामने आया कि कंपनी और इससे जुड़ी संस्थाओं के मामलों की गहन जांच की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *