मेष – आज किसी उलझन में रहेंगे ,स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरते ,अवसाद व्तानव की स्थितियां पैदा हो सकती है
वृष – आज का दिन सकारात्मक रहेगा ,गैर जरुरी कार्यों समय नष्ट ना करें साझेदारी में किये गए कार्य में लाभ होगा
मिथुन – अत्यधिक कार्य से थकन हो सकती है ,संपत्ति विवाद दूर होंगे ,सहकर्मियों के साथ मिल जुल कर कार्य करें
कर्क – अंजन लोगो से सावधान रहें , व्यापर के विस्तार के लिए प्रयास करें ,बोलचाल पर नियंत्रण करे आवश्यक फैसले में सावधानी वरते
सिंह – स्वास्थ्य के लापरवाही से बचे ,धन सम्बन्धी समस्या हो सकती है ,लेन देन के दौरान सावधानी वरते
कन्या -सामाजिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है ,राजनीति से जुड़े लोगो को बड़ा पद मिल सकता है ,अंजन लोगो से सावधान रहे
तुला – आप के जिद्दी रवैये के कारण परिवार के लोग नाराज़ हो सकते है ,यात्रा में परेशानी हो सकती है ,नकारात्मक प्रवृति के लोगो से दूर रहें
वृश्चिक – आर्थिक स्थिति अच्छी होगी आप के कार्य कुसलता में बढ़ोत्तरी होगी ,नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे
धनु – किसी से विवाद हो सकता ,स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे ,कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है
मकर – ज़मीं जाय – जाद से जुड़े विवाद दूर होंगे , योजनायें समय से पूर्ण हो जाएँगी ,व्यवसाय में नए सांझेदार जुड़ सकते है
कुम्भ – किस कष्ट से मुक्ति मिलेगी ,व्यवसाय को लेकर थोडा परेशान हो सकते है ,कुसंगति के चलते नुक्सान हो सकता है
मीन- पुराने मित्रों से मुलाकात होगी ,जीवन साथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें ,रोज़गार सम्बन्धी परेशानी दूर होगी
आज का ज्योतिषीय टिप्स
यदि जन्म कुंडली में मंगल नीच का है अथवा अशुभ फल दे रहा है तो प्रत्येक मंगलवार लाल रंग के बछड़े को गुड खिलाएं
ReplyForward
|