कैसे सुरक्षित रखें अपना डेटा ? मोबाइल इस्तेमाल न हो तो कनेक्शन बंद करें !
Share This Post
आज के समय में डेटा सुरक्षित रखना कितना जरूरी ?
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : आज के समय में हर शख्स के पास मोबाइल फोन है, आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद होती हैं। ये सब आपके जीवन को गति प्रदान करता है, तो जरा सी चूक से ऑनलाइन मौजूद डेटा आपके लिए खतरा भी बन जाता है। आइए जानते है कैसे सुरक्षित रखें अपना डेटा :-
डेटा प्रोटेक्शन के लिए फोन में क्या उपाय करें?
मोबाइल डिवाइस में डेटा प्रोटेक्शन के लिए अपना 15 अंकों का IMEI नंबर दर्ज कर लें। मोबाइल फोन चोरी/गुम होने की स्थिति में यह नंबर पुलिस शिकायत दर्ज कराने में काम आएगा। अपने आप लॉक होने के लिए ऑटो लॉक का इस्तेमाल करें या पासकोड/सिक्योरिटी पैटर्न के जरिए कीपैड लॉक चालू कर सकते हैं।
सिम कार्ड को लॉक करने के लिए पिन का इस्तेमाल करें, ताकि डिवाइस चोरी होने पर सिम का दुरुपयोग न हो।
मेमोरी कार्ड की सूचनाओं का सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
कभी अपने मोबाइल डिवाइस को यूं ही न छोड़ें।
इस्तेमाल न होने की स्थिति में एप्लिकेशन(कैमरा, ऑडियो/वीडियो प्लेयर) और कनेक्शन(ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, वाई-फाई)को बंद कर दें।
डेटा का नियमित रूप से बैकअप लैं।
सभी कुकीज को एक्सेप्ट करें या नहीं?
हमको सभी तरह की वेबसाइट की कुकी (cookie) को स्वीकार नहीं करना चाहिए। कुकीज की मदद से आपकी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी उन वेबसाइट्स के पास चली जाती है। बाद में वे लोग उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते है। इससे बचने के लिए Trusted वेबसाइट की कुकी को ही एक्सेप्ट करना चाहिए। जहां तक हो सके कुकी को Decline करना ही अच्छा रहता है।