नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में दोष सिद्धी पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले के बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता की बहाली का रास्ता खुलने की उम्मीद है। अब कांग्रेस लोकसभा स्पीकर की नजर लगाए देख रही है कि अब वो राहुल की लोकसभा में वापसी करते हैं।
राहुल की संसद सदस्यता बहाल कैसे हो
राहुल गांधी के कांग्रेस का मानना है कि जब 23 मार्च को गुजरात कोर्ट से फैसला आया था तो महज 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई तो फिर शुक्रवार को जो फैसला आया है उसके बाद सदस्यता की बहाली कितनी जल्द की जाएगी, अब यह देखना है। ऐसे में अदालत जाना मजबूरी हो जाएगी।
राहुल की सदस्यता स्पीकर बहाल करें या कोर्ट जाएं
कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी फैसले को लेकर इंतजार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पार्टी यह देख रही है कि अगर सोमवार या मंगलवार दोपहर तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती है तो इसको लेकर भी राहुल के वकीलों की टीम अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी की जा रही है।