एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए गूगल ने किए अपने दरवाजे बंद
Share This Post
कुछ स्मार्टफोन्स पर गूगल की जीमेल, यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसी सर्विसेज़ बंद
गूगल जल्द ही इन स्मार्टफोन्स में बड़े ऐप्लिकेशन जैसे जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप्स को ब्लॉक करने जा रहा है | कंपनी ने कंफर्म किया है कि, वो उन यूजर्स को गूगल अकाउंट में साइन इन करने से ब्लॉक कर देगी | आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप पहले से ही काम करना बंद कर चुका है |
एंड्रॉयड 2.3 वर्ज़न होगा बंद
एंड्रॉयड 2.3 को एंड्रॉयड जींजरब्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था | उस दौरान एंड्रॉयड को एक्सटेंड करने के लिए गूगल इस तरह के नाम का इस्तेमाल करता था | इसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था | लेकिन अब 11 साल बाद गूगल एंड्रॉयड 2.3 को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है |