जहांगीरपुरी हिंसा मामले में PFI का अहम रोल, खूंखार आतंकी सबील अहमद ने किया खुलासा
Share This Post
आतंकी संगठन अलकायदा पर शक
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का नाम सामने आया है| दरअसल, PFI के लिंक का खुलासा आतंकी संगठन अलकायदा के खूंखार और दुनिया के सबसे अमीर आतंकी डॉक्टर सबील अहमद मामले की स्पेशल सेल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भी हुआ है|
हिंसा मामले में PFI का क्या है रोल ?
दरअसल, डॉक्टर सबील अहमद स्कॉटलैंड के ग्लासगो एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है| स्पेशल सेल की हाल में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल हुई आतंकी डॉक्टर सबील अहमद मामले की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की उस चार्जशीट का हवाला दिया गया है| जिसमें बकायदा अल कायदा के आतंकी डॉक्टर व अन्य आतंकियों के करीबियों से सीधे PFI के लिंक पाए गए है|
क्यों हिंसा का शक PFI पर जताया जा रहा?
दरअसल, दिल्ली के उत्तर-पूर्व में हुई हिंसा और यूपी के हाथरस कांड में सीधे तौर पर PFI की भूमिका का खुलासा हुआ है| इसके अलावा दिल्ली पुलिस ही नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और यूपी STF ने भी PFI के लिंक का खुलासा किया है| उन्होंने भी देश विरोधी गतिविधियों में होने के पुख्ता सबूत पेश किए थे|