You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

IND W vs AUS W: How to watch live telecast and streaming of Test match: Know date, venue and free here

IND W vs AUS W : टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कैसे देखें: तारीख, स्थान और यहां फ्री में जानिए

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : इंग्लैंड की महिला टीम को 347 रन से धूल चटाने के बाद अब भारतीय महिला टीम 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

1984 के बाद होगा भारत में महिला टेस्ट मैच
यह टेस्ट मैच इतिहास रचने वाले होगा। दरअसल फरवरी 1984 के बाद एलिसा हीली पहली बार भारत की धरती पर किसी टेस्ट मैच में कंगारू महिला टीम की कप्तानी करेंगी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 1984 में भारत की धरती पर चार मैचों की एक सीरीज खेली है। सीरीज के सभी मैच ड्रॉ रहे थे।
 
भारत को इंग्लैंड को चटाई धूल
भारत की टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से बड़ी हार दी। इसके साथ ही महिला क्रिकेट में यह टीम की सबसे बड़ी जीत थी। दीप्ति शर्मा भारत की ओर से इस मैच में जीत की हीरोइन रही थी। ऐसे में आप इस मैच का लाइव स्ट्रीम और प्रसारण कहां देख सकते हैं। आइए जानते हैं:-

IND W vs Aus W के बीच टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच यह चार दिवसीय टेस्ट 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

 IND W vs Aus W के बीच टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच एक टेस्ट मैच वानखेड़े में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इसके एक आधे घंटे पहले सानी 9 बजे टॉस होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच शुरू होने वाले एक टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा जिओ सिनेमा पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा आप जागरण एप्प पर भी मैच जुड़े सारे अपडेट पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *