You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से दी मात, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह लगभग तय

Share This Post

**रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का विजयी सफर जारी, सेमीफाइनल की राह लगभग पक्की**

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने विजयी रथ पर सवार हो रखी है। एक के बाद एक, टीम ने पहले लीग स्टेज के चारों मैच और अब सुपर-8 के दोनों मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही, अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, भारतीय टीम को सुपर-8 का आखिरी मुकाबला सोमवार को 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो कहीं न कहीं वो कंगारू टीम से पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला ले लेगी।

भारतीय टीम ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 50 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस दौरान भारत के लिए हार्दिक पंड्या और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

टॉस गंवाकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान नाजमुल हुसैन शान्ति (32 गेंदों में 40, एक चौका, तीन छक्के) ने बनाए। जबकि भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को पहली सफलता भी दिलाई। स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जहां टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इसे बरकरार नहीं रख पाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप हुई। चौथे ओवर में रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत ने 32 रन जोड़े। तंजीम हसन ने 9वें ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका दिया। कोहली ने 28 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के तौर पर सूर्यकुमार यादव (6) बनाकर आउट हुए। पंत ने 12वें ओवर में अपना विकेट खोया, उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन बनाए।

शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या के साथ मोर्चा संभाला, दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी बनी। दुबे 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। पंड्या ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और नाबाद लौटे। अक्षर पटेल ने 3 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की राह लगभग तय हो चुकी है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया अपने सफर को और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *