India Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 29,616 नए मामले, 290 मरीजों की गई जान
Share This Post
कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार पकड़ी रफ्तार
न्यूज डेस्क : देश में कोरोना की रफ्तार ने सभी को चिंता में डाल दिया है | भारत में संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है | देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 29,616 नए मामले सामने आए हैं | वहीं, पिछले 24 घंटों में 28,046 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए |
जानिए वर्तमान स्थिति
अब वर्तमान आकड़ों पे नजर डाले तो अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,28,76,319 हो गई है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,442 लाख हो गए हैं |
मौत के आकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय परेशान
पिछले 24 घंटों में 290 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है | भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं |