India Covid-19 Cases : बीते 24 घंटे में 2.38 लाख नए केस, 310 लोगों की मौत दर्ज !
Share This Post
बीते दिन एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन फिर भी रोजाना 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं | पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं | वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के पास पहुंच चुके हैं |
संक्रमण की मृत्यु डर 1.30 प्रतिशत
विशेषज्ञों के अनुसार हर किसी संक्रमित व्यक्ति के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं | आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई | देश में अभी तक कुल 3,53,94,882 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है |
पिछले 24 घंटे में 310 लोगों की मौत
भारत में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं | कल कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जिसका आंकड़ा अब कम होकर 2.5 लाख से नीचे आ गया है | पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं | वहीं, 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है |