India Covid-19 Cases Update : भारत में बीते दिन आए कोरोना के 21,257 नए मामले
Share This Post
पिछले 24 घंटों में आए इतने मामले
न्यूज डेस्क : देश में रोजाना आ रहे कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21,257 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 271 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,50,127 पर पहुंच गया है |
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए आँकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.40 लाख हो गए हैं | पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 24,963 लोग ठीक भी हुए हैं | वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,40,221 है, यह आंकड़ा 205 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है |
बीते दिन हुई रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 93,17,17,191 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं | वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 58,00,43,190 हो गया है |