India Covid-19 Cases Update : पहली बार 2.47 लाख नए संक्रमित मिले, 380 मौतें ! दिल्ली बेहाल
Share This Post
2.47 लाख पहुँचा नए संक्रमित मरीजों की संख्या
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है | भारत में ही बीते दिन 2,47,417 नए केस आए हैं | इस दौरान 84,825 मरीज ठीक भी हुए जबकि 380 लोगों की मौत हो गई | ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी करने वाले हैं \
दिल्ली का हाल बहाल, 100 लोगों में से 26 संक्रमण के शिकार
वहीं, नए संक्रमितों के आकड़ों में 52 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को 1.93 लाख लोग संक्रमित मिले थे। राजधानी दिल्ली का हाल भी बुरा है | यहाँ बीते दिन 27,521 नए मामले सामने आए है | इस बीच, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है। जो कि पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है।
ओमीक्रॉन अपडेट्स
स्वस्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में अब तक ओमिक्रॉन के 5,488 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 13.11% दर्ज किया गया। इससे पहले पॉजिटिविटी रेट 11.05% दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र में एक दिन में नए मामलों में 12 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई। मंगलवार को मिले 34,424 केस के मुकाबले बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं।