India Covid-19 Cases Update : कोरोना के नए मामलों में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2.82 लाख नए केस, 441 मौत
Share This Post
कोरोना की बढ़ी रफ्तार, बीते दिन सामने आए 2.82 लाख नए केस
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत में एक बार फिर तीसरी लहर की आशंका बढ़ती दिख रही है | बीते दिन देश में कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो मंगलवार को 2,38,018 थे | यानी मंगलवार के मुकाबले 44,889 ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं | वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 8,961 हो गई है |
पिछले 24 घंटों में 441 मौतें दर्ज
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है, जो कुल मामलों का करीब 5 फीसदी है | वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई | देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है |
ओमीक्रॉन के कुल मामले 8,961
भारत में अब तक कुल 8 हजार 961 कोरोना के मामले सामने आए है | स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं | मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है |