India Covid-19 Cases Updates : 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 3,157 नए मामले !
Share This Post
पिछले 24 घंटों में 3,157 कोरोना के नए मामले
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है | लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर दैनिक कोविड केस कम हो रहे हैं | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 3,157 नए कोविड केस सामने आए हैं | इस तरह एक्टिव मामलों की संख्या 19,500 हो गई है |
रिकवरी रेट में आई गिरावट
देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 408 का इजाफा हुआ है | वहीं, इस दौरान 2,723 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं | अभी तक 4,25,38,976 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं | देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर है | मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 26 मरीजों की कोविड के चलते मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,23,869 पर पहुंच गई है |
अचानक राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है | दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गयी | शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गयी |