पिछले 24 घंटे में 3377 नए केस, 60 मरीजों ने गंवाई जान
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश में कोरोना वायरस के ताज़ा मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 3377 नए केस दर्ज किए गए हैं | इस दौरान 60 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण के चलते हुई है | आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 2496 लोगों ने कोरोना को मात दी है |
ऐक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 821 का इजाफा हुआ है | इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17801 है | ये कुल कोविड मामलों का महज 0.04 फीसदी है | 2496 मरीजों के कोविड से रिकवर होने के बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 42,530,622 हो गई है |