नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स )- एशिया कप का पांचवां मुकाबला आज कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
क्रिकेट इतिहास में भारत और नेपाल पहली बार आमने-सामने होंगे, इससे पहले क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दोनों का सामना नहीं हुआ है। दोनों टीमों का एशिया कप 2023 में यह दूसरा मैच होगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, जो बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। वहीं नेपाल का भी पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम को 238 रन से हार मिली थी।