महंगाई : घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, 50 रुपए महंगा !
Share This Post
महंगाई की मार झेल रही जनता
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए आज की खबर अच्छी नहीं है | तेल-गैस कंपनियों ने आज घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 1003.50 रुपए का हो गया है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपए की कमी की है |
साल में दूसरी बार बढ़ी रसोई गैस की कीमत
इस साल रसोई गैस की कीमत में ये दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले मार्च में कंपनियों ने 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल-डीजल के अलावा खाद्य पदार्थ जैसे आटा, कुकिंग ऑयल, दाल महंगी होने के कारण मध्य वर्ग के लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है।
कोरोना काल से बंद है सब्सिडी
केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया था। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपए का हो गया है।