IPL 2022 : KKR vs RR : थोक के भाव में हो रहे KKR टीम में बदलाव, बल्लेबाजों पर निर्भर पूरी टीम
Share This Post
RR और KKR के बीच आज खेल जाएगा मैच
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : IPL 2022 के आगाज होते ही क्रिकेट का फीवर सबके सर चढ़ कर बोल रहा है | आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान ने 9 मुकाबले खेल कर 6 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.450 है।
KKR बुरी फॉर्म में, 9 में 6 मुकाबले हारी
दूसरी तरफ कोलकाता ने भी 9 मैच खेल लिए हैं। KKR ने सीजन की शुरुआत में जीत दर्ज की थी लेकिन अब 6 मुकाबले हारकर वह 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट -0.006 है।
बटलर के सिवा बाकी बल्लेबाजों को भी निभानी होगी जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीमों में शुमार की जा रही है। हालांकि आखिरी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार की प्रमुख वजह यह रही कि जोस बटलर के 67 रनों के अलावा दूसरे बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां नहीं खेली।