You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

IPL 2024: Tickets for CSK vs RCB match sold within a few hours

IPL 2024: कुछ ही घंटों में बिके CSK vs RCB मैच के टिकट

Share This Post

आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच यानी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के टिकट को लेकर फैंस के बीच हंगामा मच गया है। दरअसल, ऑनलाइन विंडो सोमवार सुबह ओपन होते ही सभी टिकट बिक गईं। इसके बाद फैंस ने फ्रेंचाइजी पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के टिकट 18 मार्च यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे से आधिकारिक विक्रेता पेटीएम इनसाइडर और bookmyshow ऐप पर उपलब्ध होने थे। लेकिन जैसे ही विंडो ओपन हुई तो कुछ ही देर बाद टिकट की बिक्री फुल हो गई। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। 

 

इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और आरसीबी के  स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों ही मैदान पर वापसी करेंगे। जिसके चलते मुकाबले का उत्साह आसमान पर पहुंच गया है। इस मुकाबले के लिए टिकट 1700 रुपये से लेकर 7500 रुपए तक उपलब्ध हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *