IRCTC और अवेन्यू सुपर मार्ट के शेयर्स ने आज धूम मचा दी है। दोनों शेयर्स 5,300 रुपए के पार पहुंच गए हैं। IRCTC का शेयर आज 8% बढ़कर 5,340 रुपए पर पहुंच गया है। डीमार्ट का शेयर भी 5% बढ़कर 5,420 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक महीने में, एक साल में या फिर जब से इन शेयर्स की लिस्टिंग हुई है, हमेशा इनके शेयर्स तेजी में रहे हैं।
जबकि अवेन्यू सुपर मार्ट का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपए के करीब है। उधर, पिछले 10 दिनों से रोज 5% अपर सर्किट पर बंद हो रहे पारस डिफेंस के शेयर्स में लोअर सर्किट की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। पर आज इसमें फिर तेज बढ़त देखी गई है। 5% अपर सर्किट के साथ यह 636 रुपए पर पहुंच गया है। मंगलवार को यह शेययर 701 रुपए तक गया था।
प्रसिद्ध निवेशक राधाकृष्ण दमानी की कंपनी अवेन्यू सुपरमार्ट ग्रॉसरी के कारोबार में है। सस्ते दर पर किराना और अन्य सामान देती है। वित्त वर्ष 2020-21 में इस कंपनी का कुल कारोबार 23,787 करोड़ रुपए था। इसे 1,165 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। इसका IPO 299 रुपए पर 2017 में आया था। तब से अब तक इस शेयर ने 15.20 गुना का रिटर्न दिया है।