केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वामपंथियों को हराने के लिए उसने सांप्रदायिक और आतंकवादी समूहों, जैसे जमात-ए-इस्लामी, से गठजोड़ कर लिया है। उन्होंने कहा कि आईयूएमएल राज्य में वामपंथ विरोधी ताकतों के साथ जुड़ने में संकोच नहीं करती।
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन ने विजयन के आरोपों का विरोध किया और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह आरएसएस के साथ संबंध मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक संगठनों का बहिष्कार कर रहे हैं। सुधाकरन ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी आईयूएमएल के साथ खड़ी है।
विजयन ने माकपा नेता पी. जयराजन की किताब ‘केरलम: मुस्लिम राष्ट्रियम – राष्ट्रीय इस्लाम’ के विमोचन के मौके पर कहा कि आईयूएमएल ने एसडीपीआई, जमात-ए-इस्लामी जैसी ताकतों के साथ वामपंथियों के खिलाफ मिलकर काम करने का रास्ता चुना है। विजयन ने कहा कि यह राज्य की सांप्रदायिक शांति के लिए खतरा बन सकता है।