नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- जीतो नॉर्थ जोन एवं गुरुग्राम के तत्वाधान में ऐतिहासिक जैन विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जीतो गुरुग्राम चैप्टर चैयरमेन अनिल जैन ने बताया की ग्रुरुग्राम में 300 से अधिक जैन परिवारों के बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर हम सफर एक खोज कार्यक्रम में भाग लिया।
इन महानुभावों ने किया समारोह का उद्घाटन
जीतो मैट्रीमोनी अपेक्स चैयरमेन माणकचन्द राठोड ,वाइस चेयरमैन सम्प्रति सिंघवी , अपेक्स कमेटी सदस्य दीपक पानगडिया, कमलेश बन्ट , नॉर्थ जोन चेयरमैन बजरंग बोथरा , रमन जैन ,जीतो मैट्रीमोनी कन्वीनर डॉक्टर कमल जैन सेठिया , गुरुग्राम चैप्टर जीतो मैट्रीमोनी कन्वीनर अंजली जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम क्रम की शुरुआत की।
जीतो मैट्रीमोनी प्लेटफॉर्म पर जैन विवाह योग्य युवक व युवतियां को जीवन साथी चुनने का मौका मिलेगा
जीतो गुरुग्राम चैप्टर में हम सफर एक खोज जैन विवाह परिचय सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए मैट्रीमोनी के चेयरमैन माणकचन्द राठौड़ ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज को लाभ मिलेगा। जहाँ पर जीतो मैट्रीमोनी प्लेटफॉर्म पर सभी जैन विवाह योग्य युवक व युवतियां को अपना मन पसंद जीवन साथी चुनने का मौका मिलेगा। जीतो नॉर्थ जोन चेयरमैन बजरंग बोथरा ने कहा की जीतो गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी टीम का कार्य सराहनीय है। परिचय सम्मेलन मे देश व विदेश से जैन समाज के परिवारों ने भाग लिया। बोथरा ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से जैन समाज को नयी दिशा मिलेगी जिससे समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियां को लाभ मिलेगा।
परिचय सम्मेलन में 300 से ज्यादा विवाह योग्य युवक व युवतियों का हुआ नामांकन
नोर्थ जोन मैट्रीमोनी कन्वीनर डॉक्टर कमल जैन सेठिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 300 से ज्यादा विवाह योग्य युवक व युवतियों का पंजीकरण किया गया, अब इनका आपस में परिचय करवा कर जीवन के सफर मे जीवन साथी चुनने मे मदद मिलेगी। सेठिया ने कहा की जीतो मैट्रीमोनी परिचय सम्मेलन में जैन समाज के 1500 सदस्यों ने भाग लिया।
बायोडाटा ई बुक का भी किया गया विमोचन
गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी कन्वीनर अंजली जैन ने मैट्रीमोनी टीम को धन्यवाद देते बताया की परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन प्रत्याशी की बायोडाटा ई बुक का भी विमोचन किया गया और सभी प्रत्याशी को बायोडाटा ई बुक का वितरण किया गया जिससे सभी को अपना जीवन साथी खोजने मे मदद मिलेगी गुरुग्राम चैप्टर के मुख्य सचिव संजय जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।