.पत्नी से सच्ची मुहब्बत वही करता है.
जो पत्नी को मटर छील कर और
मेथी तोड़ कर दे बाकी
ये तारे वारे तोड़ना सब ड्रामे हैं ड्रामे.
2.अजीब विडंबना है नारियों की..
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी:- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!! “