1. शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो गोरी हो, लंबी हो, सुंदर हो, होशियार हो,पति को समझती हो कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं बेटा.. मन का वहम !
2.लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से..“मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नहीं पर तुम्हें पलको पे बैठा के घुमाउंगा,उसके जैसा बड़ा घर नहीं पर तुम्हें दिल में रखुंगा,उसके जितने पैसे नहीं पर मजदूरी करके खिलाउंगा…उसके जितना अमीर नहीं, लेकिन सिर्फ तुम्हारा ही रहूंगा और क्या चाहिए तुम्हे ?
लड़की :बस कर पगले, रुलाएगा क्या ? चल अपने दोस्त का नंबर दे….!!