संता और बंता रेलवे स्टेशन पर खड़े थे.
ट्रेन आई और लोग चढ़ने लगे. तभी संता चिल्लाया, “अरे बंता मेरा टिकट गुम हो गया!”
बंता: “घबरा मत, टीटी आने पर सीट के नीचे छिप जा.”
थोड़ी देर बाद टीटी आया और टिकट माँगा. संता घबरा गया और सीट के नीचे छिप गया.
टीटी ने बंता से पूछा, “आपका टिकट?”
बंता ने जेब से डिब्बा निकालकर दिखाया, “देखो, बिस्कुट खा रहा हूँ.”
टीटी ने पूछा, “तो टिकट कहाँ है?”
बंता ने कहा, “अरे वाह! डिब्बे में जो कागज का टुकड़ा है, वही तो टिकट है. आप भी कमाल करते हो, बिस्कुट के साथ टिकट भी देते हो!”