संजीव: पापा, ये बताओ कि बिजली किस चीज से बनती है? पापा: बेटा, बिजली पानी से मिलकर बनती है. संजीव: लेकिन जब बारिश होती है तो बिजली पानी को ही मिलती है!
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से: तुम इतनी खूबसूरत हो कि तुम्हें देखकर तो सूरज भी लज्जा जाता है! गर्लफ्रेंड: पर सूरज तो रात को ढल जाता है, फिर भी तो मैं खूबसूरत ही नजर आती हूँ!
टीचर: बचन सिंह, बताओ पृथ्वी सूर्य का चक्कर कितने दिनों में लगाती है? बचन सिंह: मैडम, ये तो सूर्य को ही पता होगा कि पृथ्वी उसे कितने दिन तंग करती है!
पति पत्नी की लड़ाई
पत्नी: आपको मेरी खूबसूरती ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति: मुझे तो दोनों ही पसंद हैं, लेकिन ये बिजली चली जाती है तो थोड़ी देर रोशनी कम हो जाती है, पर ये संस्कार चले जाएं तो पूरी जिंदगी अंधेरा हो जाता है!
आवारा कुत्ता
शख्स: ये आवारा कुत्ता मुझे लगातार देख रहा है। क्या करूं? दोस्त: आप घबराइए मत. बस नजरअंदाज करिए. शख्स: पर वो मेरा पीछा कर रहा है! दोस्त: तो फिर थोड़ा तेज चलिए. कम से कम जिम जाने की तो आदत पड़ जाएगी!