सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाइयां लेकर आई…
पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी- तो डाइजीन ले लो।
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी- तो फिर पुदीन हरा ले लो।
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है…!
पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो
पति- भगवान के वास्ते अब बता भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम
Our Documents भी तो रख सकते थे न
अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है।
पति- भगवान के वास्ते अब बता भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम
Our Documents भी तो रख सकते थे न
अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है।