. एक व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !
अमिताभ बच्चन – फोन ए फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?
व्यापारी – सुरेश जी अग्रवाल- इंदौर
अमिताभ बच्चन – ये कौन हैं; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?
व्यापारी – नहीं सर l पेमेंट लेना है। फोन नहीं उठाता है! आप कॉल करेंगे तो जरूर उठायेगा, पेमेंट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी। यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l
अमिताभ बच्चन – सर आपके चरण कहाँ है !
2.पप्पू पिंकी से- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
पिंकी- यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी।