पप्पू- जिसकी बीवी लंबी, उसका भी बड़ा नाम है
दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो झाड़ू का क्या काम है
फिर पप्पू की जमकर धुनाई हुई।
8 बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो…?
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूं।
बंता ने हंसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा…?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल,
एक ही केला खा सकते हो।
दामाद पहली बार ससुराल गया,
सास और दामाद की बातचीत सास से दामाद बोला- आपके गांव में सबसे विवादित चीज क्या है?
सास- एक ही चीज विवादित थी वो भी आप ले गए दामाद जी
संतोष- यार मेरे पापा दिन पर दिन करोड़पति के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं
भरत- वह कैसे?
संतोष- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं, क्या करोगे इतनी धनराशि का